Home Entertainment FIR की चंद्रमुखी चौटाला मुंबई में कम वोटिंग देख हुईं नाराज

FIR की चंद्रमुखी चौटाला मुंबई में कम वोटिंग देख हुईं नाराज

1690
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। पॉपुलर टीवी शो ‘एफआइआर’ में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस कविता कौशिक की हाल ही में कुछ ट्वीट्स से काफी चर्चा हो रही है। दरअसल 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मुंबई समेत 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोट डाले गए। हालांकि मुंबई में देश के बाकी हिस्सों से कम वोटिंग देखने को मिला। कविता भी वोट देने पहुंची थीं, लेकिन कम वोटिंग देख कविता भड़क गईं।

वाह री पब्लिक
मुंबई में फिल्मी सितारों समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कविता भी अपने पति के साथ वोट करने के लिए गई थीं। वोटिंग के बाद कविता ने पति के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘वोटिंग के लिए आज कोई लाइन नहीं, कोई भीड़ नहीं…मॉल में इतनी भीड़ लगा लेते हो कपड़े चुनने के लिए लेकिन अपना असली हक नहीं चाहिए? सिर्फ यहां ट्विटर पर दिखाओ लंबी जुबान और ज्ञान! वाह री पब्लिक’

मुंबई में मतदान जागरूकता अभियान चलने के बाद भी वोट प्रतिशत कम
कविता ने अपने दूसरे ट्वीट में वोटिंग करने की अपील करते हुए लिखा, ‘वोट मुंबई’!! अपने दोस्तों के साथ जाओ, उसके बाद फन प्लान बनाओ, जितनों को जानते हैं उन्हें बुलाओ और जाओ, ‘वोट करो प्लीज !!’

ऐक्ट्रेस कविता कौशिक मशहूर कॉमिडी शो एफआइआर में चंद्रमुखी चौटाला के रूप में फेमस हैं। जल्द ही कविता एक पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘ननकाना’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मुंबई में जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद मतदान प्रतिशत कम होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here