टेक्नोलॉजी डेस्क। एप्पल की ओर से पिछले साल iPhone XS और iPhone XS Max के सस्ते वर्जन के तौर पर iPhone XR लॉन्च किया गया था। टॉप मॉडल्स के मुकाबले इसमें कई फीचर्स कम जरूर थे, लेकिन फोन को यूजर्स ने काफी पसंद किया। इस फोन में OLED की जगह LCD पैनल दिया गया था और दो सेंसर्स की जगह सिंगल रियर कैमरा देखने को मिला था। iPhoen XR में पिछले दोनों स्मार्टफोन्स की तरह ही A12 Bionic प्रोसेसर दिया गया था और अब इसका 2019 मॉडल कंपनी ला रही है।
भारत के ‘PRICEBABA’ के साथ पार्टनरशिप
कंपनी iPhone XR के अपग्रेड के तौर पर इस साल नया डिवाइस ला रही है, जिसे iPhone XR 2019 कहा जा रहा है। इससे जुड़े डीटेल्स ऑनलाइन लीक्स में सामने आए हैं। डिवाइस के 3D रेंडर्स लीकर OnLeaks की ओर से सामने आए हैं और इसबार उसने भारत के Pricebaba के साथ पार्टनरशिप की है। रेंडर्स में दिख रहा है कि एप्पल पहले की तरह एक बार फिर iPhone XR 2019 को भी ब्राइट कलर ऑप्शंस ब्लू, यलो और रेड में लेकर आएगा। फोन का एक वाइट वेरियंट भी लॉन्च हो सकता है।
पिछले हिस्से में किया गया बदलाव
फोन की मोटाई 9.1mm होगी और यह नए चिपसेट A13 Bionic के साथ आ सकता है। सितंबर में सभावित लॉन्च वाले बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस के सामने के पैनल में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। यह पहले जैसे ही 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा और इसमें ऊपर की ओर पिछले मॉडल्स की तरह ही मोटा नॉच दिया गया है। डिवाइस में बटन प्लेसमेंट भी बदला नहीं गया है और पिछले डिवाइस जैसा ही है, लेकिन फोन को पलटते ही पिछले हिस्से पर बदलाव नजर आता है।
2019 मॉडल वाले iPhone XR में ऐपल ने एक एक्सट्रा कैमरा सेंसर ऐड किया है। हालांकि, iPhone XS के 2019 मॉडल (iPhone XI) के मुकाबले इसमें अब भी एक सेंसर कम है। इतना तो साफ है कि एक्सट्रा सेंसर के चलते फटॉग्रफी सेगमेंट में यह फोन बाकियों को कड़ी टक्कर देने आ रहा है। डिवाइस के पिछले हिस्से में एक चौकोर मॉड्यूल दिया गया है, जिसपर ड्यूल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन का पिछला हिस्सा ग्लास फिनिश के साथ आ सकता है।