Home Sports IPL में किस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी, जानिए

IPL में किस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी, जानिए

1977
0

स्पोर्ट्स डेस्क। अब तक 12वें आईपीएल में 48 मैच खेले जा चुके हैं और 36 अलग-अलग खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच (MoM) से नवाजा गया है। मैन ऑफ द मैच हमेशा जीतने वाली टीम के किसी खिलाड़ी को ही दिया गया है। जाहिर सी बात है कि पॉइंट टेबल में आधे से ऊपर की टीमों में ज्यादा मैन ऑफ द मैच मिले हैं। तो क्या किसी टीम को मैच जिताने में एक या दो खिलाड़ियों की ही भूमिका होती है?

क्रिकेट एक टीम का खेल नहीं

क्रिकेट एक टीम का खेल है इसलिए सबकी बोलिंग, बैटिंग या फील्डिंग अहम है लेकिन हम यहां उन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने अकेले दम पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जैसे राजस्थान और दिल्ली के मैच में अजिंक्य रहाणे का शतक, हैदराबाद और चेन्नई के मैच में मनीष पांडे के धमाकेदार 83 रन।

80 फीसदी मैचों में KKR की वजह से जीत हासिल हुई

हम अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करते हैं तो 80 फीसदी मैचों में टीम को आंद्रे रसल की वजह से जीत हासिल हुई है। दूसरी तरफ KXIP और राजस्थान रॉयल्स से हर बार अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच रहा है। अगर हम किसी टीम का मैच विनर कोशंट निकालें तो इसे कैलकुलेट करना आसान है।

इसके लिए कुल टीम को मिले कुल मैन ऑफ द मैच (MoMs) को एक बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ियों की संख्या से डिवाइड करना होगा। अगर कोशंट शून्य के करीब है तो कहा जा सकता है कि टीम की जीत एक ही खिलाड़ी पर ज्यादा निर्भर रहती है और अगर यह 1 के करीब है तो कहा जा सकता है कि टीम में कई जिताऊ खिलाड़ी हैं।

दिल्ली कैपिटल्स
8 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विनरः ऋषभ पंत (02), शिखर धवन (02), पृथ्वी साव, रबाडा, कीमो पॉल, श्रेयस अय्यर
मैचविनर कोशंटः एक बार जीतने वाले 4 खिलाड़ी/कुल 8 MoMs= 0।5 (औसत)


चेन्नई सुपर किंग्स
8 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विनरः हरभजन सिंह (02), शेन वॉटसन (02), महेंद्र सिंह धोनी (02), दीपक चहार, इमरान ताहिर
मैचविनर कोशंट- 0।25 (कमजोर)

मुंबई इंडियंस
7 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विनरः हार्दिक पंड्या (02), जसप्रीत बूमराह, जोसफ, पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, रोहित शर्मा
मैच विनर कोशंटः 0।71 (अच्छा)

सनराइजर्स हैदराबाद
5 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विनरः आंद्रे रसेल (4), हैरी गरने
मैचविनर कोशंटः 0।2 (बेहद कमजोर)

किंग्स इलेवन पंजाब
5 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विनरः क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सैम करन, केएल राहुल, आर अश्विन
मैचविनर कोशंट : 1 (बहुत अच्छा)

राजस्थान रॉयल्स
5 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
विनरः श्रेयस गोपाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट
मैचविनर कोशंटः 1 (बहुत अच्छा)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
4 मैन ऑफ द मैच
विनरः एबी डिविलियर्स (2), विराट कोहली, पार्थिव पटेल
मैचविनर कोशंटः 0।5 (औसत)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here