Home Entertainment इस हसीना ने कर दिया ऐलान, अंकिता लोखंडे होंगी बिग बॉस विनर?

इस हसीना ने कर दिया ऐलान, अंकिता लोखंडे होंगी बिग बॉस विनर?

417
0

बिग बॉस के घर में रोज़ाना कोई न कोई बखेड़ा होता रहता है और इस बार घर में अब मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच जरा भी नहीं पट रही। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों में तू-तू-मैं-मैं हो रही है। अब अंकिता की दुश्मन ऐश्वर्या शर्मा भी मन्नारा की दोस्त हो गई हैं। अब एक गॉसिप सेशन के दौरान मन्नारा सना से बातचीत कर रही थीं। इस बीच उन्होंने कहा कि अंकिता लोखंडे टॉप 3 में होंगी, इस बात का उन्हें पूरा यकीन है। मन्नारा ने एक एक्स कंटेस्टेंट का भी जिक्र किया। उनके मुताबिक वह कुछ नहीं करती थी लेकिन फाइनल्स में पहुंच गई थी। यह क्लिप वायरल है अब लोग इस पर कई नाम गेस कर रहे हैं।

विकी-अंकिता की बुराई
मन्नारा और अंकिता लोखेंडे एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं देख पा रहीं। बात-बात पर दोनों की बहस हो रही है। मन्नारा और अंकिता को जब भी मौका मिल रहा है एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रही हैं। मन्नारा, ऐश्वर्या और सना के बीच की एक क्लिप वायरल है। इसमें मन्नारा बोलती हैं कि उन्हें फालतू का खीखी-खाखा पसंद नहीं है। वह सना की तारीफ करती हैं कि वह पढ़े-लिखे बैकग्राउंड से हैं। इस पर सना बोलती हैं कि विकी को अंकिता के सिवा कोई पसंद नहीं करता। फिर भी कोई उनके खिलाफ स्टैंड नहीं लेता। सना बोलती हैं कि हमेशा वही भिड़ती हैं।

मुनव्वर को कहा डरपोक
तीनों पावर वाले टास्क पर बात कर रही थीं। सना बोलती है कि मुनव्वर भी डरपोक है। सना बोलती हैं कि मुनव्वर स्टैंड लेते-लेते डर जाता है। उसमें केपेबिलिटी है पर बाहर नहीं ला रहा। वह दूर की सोच रहा। ऐश्वर्या बोलती हैं कि टास्क में मुझे अनडिजर्विंग बोला। मन्नारा बोलती हैं कि उन्हें बोला कि कुछ आता नहीं है। इसके बाद मन्नारा बोलती हैं कि अंकिता टॉप 3 में होगी तुम मुझसे आज लिखवा लो। ऐश्वर्या बोलती हैं वह जीत जाएंगी तो सना बोलती हैं कि जीतेगी नहीं। मन्नारा एक एक्स कंटेस्टेंट का नाम लेकर बोलती हैं एक वह कुछ नहीं करती थी। न किचन में कुछ खास करती थी लेकिन उसकी फुटेज ऐसी आती थी। वह फिनाले तक पहुंची थी। मन्नारा बोलती हैं कि उन्हें उसका नाम नहीं याद है पर सच में सुना है ऐसा।

लोगों ने लगाया ये अनुमान
मन्नारा के इस कमेंट पर लोगों ने की नाम गेस किए हैं। कई लोगों को लग रहा है कि वह दीपिका कक्कड़ के बारे में कह रही थीं। वहीं कुछ लोगों ने प्रियंका चाहर चौधरी और निमृत का नाम लिखा है।