
नई दिल्ली। अमेरिका की फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स ने दिल्ली-एनसीआर में अपने दोबारा खोले गए 13 स्टोरों में कई उत्पाद हटा दिए हैं। इनमें मैकआलू और ग्रिल्ड चिकन रैप शामिल हैं। अपने भागीदार विक्रम बक्शी के साथ कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लि। (सीपीआरएल) के अधिग्रहण का करार करने के बाद मैकडॉनल्ड्स ने इन स्टोरों को दोबारा शुरू किया है।
अनुभव को बेहतर करने के लिए उत्पाद हटा
इसके अलावा, कंपनी ने अपने मेन्यु से माजा बेवरेजेज को भी हटा दिया है। मैकडॉनल्ड्स के एशिया के लिए निदेशक (कॉरपोरेट रिलेशंस) बैरी सम ने कहा, ‘विभिन्न क्षेत्रों में मैकडॉनल्ड्स इंडिया के अनुभव को बेहतर करने के लिए हमने स्थायी रूप से कुछ कम लोकप्रिय उत्पाद हटा दिए हैं। इनमें मैकआलू रैप, चिकन मैकग्रिल, एग रैप, ग्रिल्ड चिकन रैप और माजा बेवरेजेज। शेष मेन्यु में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’
13 स्टोरों को खुलने की घोषणा
सम ने कहा कि इसके अलावा मेन्यु बोर्ड, ट्रे मैट्स और पैकेजिंग को नया डिजाइन दिया गया है। मैकडॉनल्ड्स नियंत्रित सीपीआरएल ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 13 रेस्तरांओं को दोबारा खोलने की घोषणा की थी।