Home Sports Pak vs NZ: बारिश से मैच रुका, मुकाबला धुला तो क्या बाहर...

Pak vs NZ: बारिश से मैच रुका, मुकाबला धुला तो क्या बाहर हो जाएगा पाकिस्तान?

130
0

वर्ल्ड कप 2023 में आज (4 नवंबर) न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भ‍िड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। इस बेहद महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्र‍ित किया। लेकिन उनका यह फैसला उलटा पड़ गया था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 402 रनों का टारगेट दिया।

DLS नियम से पाकिस्तान आगे
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 6 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने शतकीय साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है। 21.3 ओवरों में पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 160 रन बनाए हैं। फखर जमां 106 और बाबर आजम 47 रन पर नॉटआउट हैं। पाकिस्तान डीएलएस नियम के तहत 10 रनों से आगे है। अगर आगे खेल नहीं होता है तो पाकिस्तान की जीत हो जाएगी।

न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 401-6 (50 ओवर्स) का एवरेस्टनुमा स्कोर खड़ा क‍िया. ओपन‍िंग करने आए डेवोन कॉन्वे (35) और रच‍िन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरश‍िप की. इसके न्यूजीलैंड की ओर कप्तान केन व‍िल‍ियमसन (95) और रच‍िन रवींद्र (108) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।

केन और रच‍िन ने 180 रनों की पार्टनरश‍िप की. इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते द‍िखे. न्यूजीलैंड का जो बल्लेबाज आया उसने पाकिस्ती गेंदबाजों की हवा निकाली। केन और रवींद्र के आउट होने के बाद डेरेल म‍िचेल (29), मार्क चैपमैन (39), ग्लेन फ‍िल‍िप्स (41) ने तेज तर्रार पार‍ियां खेलीं। वहीं म‍िचेल सेंटनर (26) ने भी अंत में पाक‍िस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

kane williamson

पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई पाकिस्तान के मैच में सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद वसीम रहे. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 व‍िकेट झटके। वहीं शाहीन शाह आफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन लुटा द‍िए। यह विश्व कप इतिहास में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल है। वहीं हसन अली की भी खूब प‍िटाई हुई। उन्होंने 10 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट लिया। हार‍िस रऊफ भी पिटाई खाने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने तो अपने 10 ओवर में 85 रन दे डाले। ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के व‍िकेट पहला व‍िकेट: डेवोन कॉन्वे (35), विकेट-हसन अली, (1-68) दूसरा व‍िकेट: केन व‍िल‍ियमसन (95), व‍िकेट-इफ्तिखार अहमद (2-248) तीसरा व‍िकेट: रच‍िन रव‍ींद्र (108), व‍िकेट- मोहम्मद वसीम (3-261) चौथा व‍िकेट: डेर‍िल म‍िचेल (29), व‍िकेट- हार‍िस रऊफ (4-318) पांचवां विकेट: मार्क चैपमैन (39), विकेट- मोहम्मद वसीम (345-5) छठा विकेट: ग्लेन फ‍िल‍िप्स (41), व‍िकेट- मोहम्मद वसीम (388-6)

केन व‍िल‍ियमसन की हुई वापसी पाकिस्तानी टीम में इस मैच के लिए एक अहम बदलाव हुआ, इस मैच से उसामा मीर को बाहर किया गया और और हसन अली की वापसी हुई। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव देखने को म‍िले, मैट हेनरी के स्थान पर ईश सोढ़ी टीम में आए, वहीं विल यंग के स्थान कीवी कप्तान केन की वापसी हुई।