Home National आम आदमी के असली हीरो गोवा के CM मनोहर पर्रिकर ने दुनियां...

आम आदमी के असली हीरो गोवा के CM मनोहर पर्रिकर ने दुनियां को कहा अलविदा

782
0

नई दिल्ली। राजनीति जगत में अपने असधारण व्यक्तित्व से ख़ास पहचान रखने वाले गोवा के CM मनोहर पर्रिकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। ज्ञात हो कि वे पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। आज उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन देश के लिए एक बड़ी छति है।
उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताते हुए कहा- उन्होंने हमेशा अपने सार्वजनिक जीवन में एक उदाहरण पेश किया।

आम आदमी के असली ‘पोस्टर बॉय’ थे मनोहर पर्रिकर
प्रधानमंत्री मोदी जिन नेताओं पर खासा विश्वास करते हैं, उनमें एक मनोहर पर्रिकर भी थे। पर्रिकर और मोदी के बीच के रिश्तों का समीकरण इससे समझा जा सकता है कि पर्रिकर न सिर्फ उन शुरुआती लोगों में से थे जिन्होंने पीएम पद के लिए मोदी का नाम बढ़ाया था। वह लगातार राफेल डील को लेकर पीएम का बचाव करते रहे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख व्यक्त करते हुए कहा- वह एक बहुत अच्छे इंसान थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक बड़ा रिक्त स्थान रह गया है। हमने एक अच्छा राजनेता खो दिया है।

मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- पार्टी से इतर वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। उनके निधन बीजेपी को भारी क्षति हुई है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गोवा CM मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा- उनका नेतृत्व हम लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पर्रिकर भारतीय राजनीति में सादगी के प्रतीक थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के CM मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया। कहा- वह गोवा के सबसे चहेते बेटों में से एक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here