नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बीजेपी जहां सत्ता में फिर से वापसी चाहती है, वहीं केंद्र की सत्ता से दूर कांग्रेस दिल्ली की गद्दी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। यही स्थिति अन्य क्षेत्रीय दलों की है जो आपस में गठबंधन करके कहीं न कहीं खुद को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। सभी अपनी-अपनी जीत के दावे करते दिखाई दे रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के नेृतत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के दावे कर रही है तो राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस उनको चुनौती देती दिखाई दे रही है।
वहीं, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती से लेकर कई विपक्षी दल बीजेपी को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। लोकसभा चुनावों को लेकर इन्हीं दावों के बीच आॅनलाइन सर्वे सामने आया है।
एक अंग्रेजी अखबार द्वारा कराए गए आॅनलाइन पोल में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर बड़ा समर्थन मिलता दिख रहा है।
सर्वे के मुताबिक, करीब 83 फीसदी रीडर्स का मानना है कि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
इस सर्वे के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भी अन्य नेताओं के मुकाबले अधिक है और करीब 84 फीसदी यूजर्स ने बताया कि अगर आज की तारीख में चुनाव होते हैं तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के तौर पर पहली पसंद होंगे।
लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी दूसरे स्थान पर हैं और 8.33 फीसदी यूजर्स ने उनको प्रधानमंत्री के रूप में पहली पसंद बताया। इसके बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (1.44 फीसदी वोट) और बीएसपी सुप्रीमो मायावती (0.43 फीसदी वोट) हैं। वहीं, करीब 5.9 फीसदी यूजर्स इन चारों के अलावा किसी अन्य नेता को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।