Home National जय श्री राम के नारे सुनते ही, भड़की ममता

जय श्री राम के नारे सुनते ही, भड़की ममता

396
0

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नारे लगाते बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भड़कती नजर आ रही हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में सीएम ममता बनर्जी का काफिला गुजरने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे। ममता ने काफिला रुकवाया और कार से उतर आईं और नारेबाजी कर रहे लोगों पर बरस गईं। उन्होंने कहा कि ममता ने गुस्से में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गाली देने का आरोप लगाया।

आरामबाग सीट पर रैली करने जा रही थी ममता
चंद्रकोण की आरामबाग सीट पर ममता बनर्जी एक रैली करने जा रही थीं। ममता ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर ऐसे लोगों को गलत व्यवहार करने के लिए भेजती है। पश्चिमी मिदनापुर के अंतर्गत आने वाला यह इलाका टीएमसी का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है। ममता जैसे ही कार से उतरीं, नारे लगा रहे लोग भाग निकले। इस पर ममता बनर्जी उन्हें चुनौती देती नजर आईं कि भाग क्यों रहे हो, अब लगाओ नारे। बाद में चंद्रकोण और घाटल में रैलियों के दौरान ममता ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि ‘जो लोग इस तरह से नारेबाजी कर रहे हैं, होशियार रहें क्योंकि 23 मई को चुनाव का नतीजा आने के बाद उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here