Home National जातिवाद को लेकर ये क्या कह गए नितिन गडकरी?

जातिवाद को लेकर ये क्या कह गए नितिन गडकरी?

473
0

नई दिल्ली। जातिवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसी बात कही जिसको लेकर वह चर्चा में आ गए हैं…।
गडकरी ने कहा कि अगर मेरे क्षेत्र में कोई जातिवाद की बात करता है तो ठीक नहीं है।
उन्होंने तमाम कार्यकतार्ओं को चेतावनी दी है कि अगर उनके क्षेत्र में किसी ने भी जातिवाद की बात की तो उसकी पिटाई होगी। गडकरी ने यह बयान पिंपडी चिंचवाड़ में पुनरुत्था समरसता गुरुकुलम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

गडकरी ने कहा कि समाज को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर समानता के स्तर पर लाने की कोशिश की जानी चाहिए, ऐसे में जातिवाद और सांप्रदायवाद के लिए समाज में किसी भी तरह की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम जातिवाद पर यकीन नहीं करते हैं, यहां जो लोग भी आए हैं उनके लिए भी जातिवाद मायने नहीं रखता है क्योंकि मैंने खुद लोगों को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने जातिवाद की बात की तो मैं उसकी पिटाई करूंगा। पिछले की दिनों से लगातार नितिन गडकरी अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं।

पिछले महीने एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा था कि जो नेता अपने वादे पूरा नहीं करता है जनता उसकी पिटाई करती है।
गडकरी के बयान को विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ते हुए पीएम पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि बाद में पार्टी की ओर से इस बयान पर सफाई दी गई थी। विपक्ष के कई नेताओं ने भी गडकरी की उनके बयान की वजह से तारीफ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here