Home National झारखंड में प्रसाद खाते ही बच्चों को होने लगी खून की उल्टी,...

झारखंड में प्रसाद खाते ही बच्चों को होने लगी खून की उल्टी, 40 बच्चे बीमार स्कूल प्रबंधक फरार

1254
0

नई दिल्ली। लोहरदगा भंडरा रोड पर ईटा गांव स्थित लिटिल चैंम्प्स स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रविवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के बाद छात्रों को प्रसाद बांटा गया था, जिसे खाने के बाद 39 बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें खूनी उल्टी आने लगी आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जब अन्य बच्चों की भी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में तमाम बच्चों का इलाज डॉक्टर एसएस खालिद और संजय प्रसाद ने किया। जो बच्चे बीमार पड़े हैं उनकी उम्र 4 वर्ष से 12 वर्ष के बीच है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रवंबधन का कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा। यही नहीं जब परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को फोन किया तो प्रबंधक का फोन भी बंद था। जिसके बाद परिजनों में काफी गुस्सा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में सीएस डॉक्टर विजय कुमार, बालकल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन सहति तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना के सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। डॉक्टर ने बताया कि यह फूड व्पायजनिंग का मामला है।

सभी बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सभी बच्चों को समय पर अस्पताल लाने की वजह से उनकी जान बच गई है। वहीं इस मामले में डीएसई सह सीईओ रतन कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here