Home National झारखंड में महागठबंधन पर बन गई बात, आम चुनाव में कांग्रेस, विधानसभा...

झारखंड में महागठबंधन पर बन गई बात, आम चुनाव में कांग्रेस, विधानसभा चुनाव में झामुमो लड़ेगी ज्यादा सीटों पर

511
0

रांची/दिल्ली। दिल्ली में हुई बैठक में झारखंड में महागठबंधन को लेकर बात बन गई है। झारखंड यूपीए महागठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति बन गयी है़ इसके साथ ही यह तय हुआ है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ज्यादा सीटों पर और विधानसभा चुनाव में झामुमो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी़ विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में लड़ने को लेकर भी कांग्रेस तैयार है़
गुरुवार को दिल्ली में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी से मुलाकात की़ श्री सोरेन के साथ कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार भी थे़ झारखंड में महागठबंधन के स्वरूप और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई़ बैठक में झामुमो को आश्वासन दिया गया कि विधानसभा में वह अधिक सीटों पर लड़ने के साथ ही गठबंधन का भी नेतृत्व करेगा.
इधर दिल्ली में कांग्रेस-झामुमो के बीच तय फॉमूर्ले पर झाविमो और राजद ने एतराज जताया है़ झाविमो गोड्डा संसदीय सीट को लेकर अड़ा है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रभात खबर से दो टूक कहा : गोड्डा सीट से कोई समझौता नहीं कर सकते है़ं वहां जल, जंगल और जमीन की लंबी लड़ाई झाविमो ने लड़ी है़ हमारे विधायक जेल गये है़ं गोड्डा हर हाल में हमें मिलना ही चाहिए़
झाविमो ने भी मुसलमानों की लड़ाई लड़ी है़ हम कोडरमा सीट फुरकान अंसारी के लिए छोड़ने को तैयार है़ं फुरकान अंसारी को राज्यसभा भी भेजा जा सकता है़ उधर राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हमें पलामू सीट हर हाल में चाहिए़ वहां हमारी तैयारी है़ इसको लेकर पार्टी नेता लालू प्रसाद से बात करेंगे़
मिली सूचना के अनुसार लोकसभा में सात, चार, दो और एक के फॉमूर्ले पर सहमति बनी है़ इसके तहत कांग्रेस को लोकसभा में सात सीट, झामुमो को चार सीट, झाविमो को दो सीट और राजद को एक सीट मिलेगा़ वहीं विधानसभा में सीटिंग और दूसरे स्थान पर रहे सीटें पार्टी के खाते में जायेंगी़ इस फॉमूर्ले में झामुमो को सबसे अधिक 35 से 38 सीट, कांग्रेस 20 से 22 सीट, झाविमो को 14 से 15 सीट और राजद को छह सीट पर दावेदारी रहेगी़ बाकी सीटें रिजर्व रखी जायेंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गयी है और जल्द ही इसका औपचारिक एलान कर दिया जायेगा. सभी घटक दल सीट बंटवारे के फामूर्ले से खुश हैं. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सब मिल कर काम करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच आपसी सहमति से सीट बंटवारा फाइनल हो गया है. इसकी जानकारी झाविमो और राजद को भी दे दी गयी है. जमशेदपुर से खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा, उसका पालन करेंगे. हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को हराने की है. किसी भी दल में कोई नाराजगी की बात नहीं है.
प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस और विधानसभा में झामुमो अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में और विधानसभा का चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीटों की संख्या की औपचारिक घोषणा की जायेगी. वहीं किसी दूसरे दल के प्रत्याशी को दूसरे दल के सिंबल पर लड़ाने से साफ इनकार किया. उन्होंने सीट बंटवारे के फामूर्ले की जानकारी राजद व झाविमो नेताओं को देने की बात कही.

फॉमूर्ला

  • कांग्रेस-सात, झामुमो-चार, झाविमो-दो, राजद- एक
  • विधानसभा में सीटिंग व दूसरे स्थान पर रही सीटें खाते में जायेंगी
  • विधानसभा में झामुमो को 35 से 38 सीट, कांग्रेस 22 से 25, झाविमो – 14 से 15, राजद-छह, बाकी रिजर्व
  • लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा की सीट करेंगे चिह्नित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here