Home health टाइप 2 डायबीटीज में ‘कम खाएं, बार-बार खाएं’

टाइप 2 डायबीटीज में ‘कम खाएं, बार-बार खाएं’

753
0

हेल्थ डेस्क।अगर आप भी टाइप 2 डायबीटीज से परेशान हैं तो डायट प्लान करना आपके लिए सबसे जरूरी चीज है। अगर आप यह तय कर लेंगे कि दिन भर में आपको कौन सी चीज कितनी मात्रा में लेनी है तो ब्लड शुगर कंट्रोल करने में आपको काफी मदद मिलेगी।शुगर कंट्रोल करने एक आसान फंडा है- ‘कम खाएं, बार-बार खाएं’। यानी कि एक बार में ज्यादा खाने की बजाए थोड़े-थोड़े अंतराल पर कुछ-कुछ खाते रहें। कई लोग डायबीटीज होने पर अपने खानपान की मात्रा ही कम कर देते हैं। इससे शरीर में पोषण की कमी हो सकती है। ध्यान रहे कि शुगर कंट्रोल करने का मतलब भूखा रहना नहीं होता है। आइए, बात करते हैं कि टाइप 2 डायबीटीज होने पर आपको अपना मील कैसे प्लान करना है।
दवा के साथ-साथ एक्सरसाइज और बेहतर खानपान से कई लोग अपना ब्लडशुगर कंट्रोल में रखते हैं। आपको बस जरूरत है कि अपना मील ऐसे प्लान करें कि आप भूखे न रहे और आपकी थाली आपका शुगर भी बढ़ा न सके। खाने में हर तरह का पोषण होना चाहिए। कार्बेहाइड्रेट, प्रोटीन, विटमिन, मिनरल आदि। इन सबकी मात्रा तय होनी चाहिए।

कार्बोहाइड्रेट बढ़ाएगा शुगर
कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च युक्त खाना आपका ब्लड शुगर तेजी से बढ़ाता है। खाने में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बेहद कम होनी चाहिए। खाने में दो रोटी ही खाएं। कभी-कभी इसके साथ थोड़ा सा चावल लिया जा सकता है। कोशिश करें कि इनकी मात्रा कम से कम हो। इसके लिए रजिस्टर्ड डायटीशन से सलाह भी लें कि एक मील में आपको कितना अनाज खाना है।

थाली में शामिल करें दालें
आपको खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक होनी चाहिए। दाल, स्प्राउट्स जैसी चीजों को अपनी थाली में शामिल करें। रोटी और चावल कम खाने की वजह से हो सकता है कि आपका पेट न भरे। उनकी जगह भरपूर दाल लें। इससे आपका पेट भरा रहेगा और आप स्फूर्ती महसूस करेंगे।

लें एक्सरसाइज का सहारा
दवा के साथ-साथ एक्सरसाइज और बेहतर खानपान से कई लोग अपना ब्लडशुगर कंट्रोल में रखते हैं। आपको बस जरूरत है कि अपना मील ऐसे प्लान करें कि आप भूखे न रहे और आपकी थाली आपका शुगर भी बढ़ा न सके। खाने में हर तरह का पोषण होना चाहिए। कार्बेहाइड्रेट, प्रोटीन, विटमिन, मिनरल आदि। इन सबकी मात्रा तय होनी चाहिए।

फलों और सब्जियों से करें दोस्ती
हर बार खाने में कोई एक फल जरूर शामिल करें। खाने में सब्जी भी पर्याप्त मात्रा में लें। खाने में भरपूर सलाद लें। इससे शरीर में फाइबर अच्छी मात्रा में जाएगा और आपका पाचन तंत्र स्वस्थ रहेगा जो आपके लिए बेहद जरूरी है। यदि आपकी खुराक ज्यादा है और आपकी भूख नहीं मिटती है तो खाने में दूध-दही भी शामिल करें।नाश्ते में दाल, दूध, स्प्राउट्स, सलाद, अंडे जैसी चीजे लें। सेव, पपीता, जामुन, संतरा जैसे फल आपके लिए फायदेमंद होंगे। नाश्ते से पहले कुछ ड्राई फ्रूट्स भी लें।

इनसे बनायें दूरी
फुल क्रीम दूध का सेवन न करें।
-मिठाइयां या कोई भी ऐसी चीज जिसमें डायरेक्ट शुगर हो, कतई न लें।
-आलू, शकरकंद न खाएं।
-जंक फूड से दूर रहें।
-तली हुई चीजें जैसे पूरी, पराठा, पकौड़े न खाएं।
-देसी घी, मक्खन, और चिकनाई वाले खाने से दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here