Home International निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली पर कार्रवाई तेज कर रहे हैं:...

निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली पर कार्रवाई तेज कर रहे हैं: अमेरिका

307
0

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली पर कार्रवाई तेज कर रहे हैं। साथ ही उसने अन्य देशों से इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया। सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा तथा देश में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए ईयू समर्थित राजनयिक प्रयासों की जानकारी देने के लिए हुई थी।

यह बैठक यूरोपीय देशों के अनुरोध पर हुई थी। अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत जोनाथन कोहेन ने वेनेजुएला में विपक्षी नेता एडगार जम्ब्रानो की 8 मई को गिरफ्तारी पर चिंता जताई। वह नेशनल असंबेली के पहले उपाध्यक्ष थे। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने एक बयान जारी करके कहा,‘ नेशनल असेंबली के खिलाफ मादुरो शासन की कार्रवाई जम्ब्रानो की गिरफ्तारी के साथ और बढ़ गई है और हम इससे चिंतित हैं।’

इसमें कहा गया, ‘अमेरिका सभी सदस्य देशों से वेनेजुएला में मादुरो शासन के बढ़ते दमन के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए तैयार रहने की मांग करता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here