Home International पाकिस्तान में 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

1070
0

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पर एक बस से यात्रियों को जबरदस्ती उतारा और उसके बाद कम से कम 14 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया की एक खबर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना जैसी वर्दी पहने करीब 15 से 20 अज्ञात बंदूकधारियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

कराची और ग्वादर के बीच चलने वाली पांच से छह बसों को रोका गया। उन्होंने ब्लूचिस्तान के ओरमारा इलाके में मकरान तटीय राजमार्ग पर एक बस को रोका, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और उनमें से करीब 16 को नीचे उतार लिया। डॉन समाचारपत्र ने खबर दी है कि कम से कम 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि 2 यात्री भाग निकलने में सफल रहे और नजदीकी जांच चौकी पर पहुंच गए।

उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी के और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं। हत्या की इस घटना के पीछे की वजह और पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और गरीब प्रांत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here