कोलकाता। लोकसभा चुनाव को लेकर ममता और मोदी में ठन गई है। बीते दिनों सीबीआई घटनाक्रम के बाद जिस तरह से राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी का दौर चल रहा है। उससे तो साफ जाहिर होता है कि इस बार चुनाव आसान नहीं होंगे।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले ये चायवाला हो जाते हैं, वहीं चुनाव के बाद राफेल वाला। मुझे इस शख्स के बारे में बात करने में शर्म आती है। ममता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि, ‘यदि आप हमसे पंगा लोगे तो हम चंगा (मजबूत) होंगे।
ममता ने कहा कि, मैं इस व्यक्ति (पीएम) के बारे में बातचीत करने में भी शर्मिंदगी महसूस करती हूं। कोलकाता हाई कोर्ट का वहां पर कोई मौजूद नहीं था। सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए अदायगी हमारे द्वारा की गई। जमीन हमारी है, खंडपीठ हाई कोर्ट की है लेकिन वहीं से कोई मौजूद नहीं था। यह तो बिल्कुल वैसा ही है जैसे दूल्हा-दूल्हन वहां थी ही नहीं लेकिन बैंड पार्टी वहां मौजूद थी।
ममता ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि, रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से लेकर सीबीआई तक सभी उन्हें (पीएम) क्यों बाय-बाय बोल रहे हैं? ममता बनर्जी ने आगे कहा, वह भारत के बारे में नहीं जानते हैं। वे यहां तक सिर्फ गोधरा और अन्य दंगों के बाद पहुंचे हैं। वह राफेल के मास्टर हैं। वह नोटबंद के मास्टर हैं। वह भ्रष्टाचार के मास्टर हैं। वह हमसे डर गए हैं क्योंकि हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मैं कभी डरी नहीं, हमेशा अपने रास्ते के लिए संघर्ष किया। मैनें हमेशा मां-माटी-मानुष का आदर किया है। यह दुर्भाग्य है कि पैसे की ताकत के बल पर वह प्रधानमंत्री बन गए। ममता बनर्जी ने यह भी कहा, यदि आप हमसे पंगा लोगे तो हम चंगा (मजबूत) होंगे। जब ममता से सवाल किया गया कि आप कहती हैं कि मोदी बाबू झूठ बोल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैंने उन्हें मोदी बाबू नहीं कहा था। मैंने उन्हें मैड-डी बाबू कहा था।
आदर किया है। यह दुर्भाग्य है कि पैसे की ताकत के बल पर वह प्रधानमंत्री बन गए। ममता बनर्जी ने यह भी कहा, यदि आप हमसे पंगा लोगे तो हम चंगा (मजबूत) होंगे। जब ममता से सवाल किया गया कि आप कहती हैं कि मोदी बाबू झूठ बोल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैंने उन्हें मोदी बाबू नहीं कहा था। मैंने उन्हें मैड-डी बाबू कहा था।