गोरखपुर। गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का डिजिटल लॉच किया। इस योजना के तहत सवा करोड़ किसानों को दो हजार रुपए की पहली किश्त सीधे उनके खाते में जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहति केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह सहित भाजपा के आला नेता मौजूद थे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को चैंपियन आॅफ अर्थ का सम्मान मिलने पर बधाई दी।
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में तमाम योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का डिजिटल लॉच किया। इस योजना के तहत सवा करोड़ किसानों को दो हजार रुपए की पहली किश्त सीधे उनके खाते में जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहति केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह सहित भाजपा के आला नेता मौजूद थे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को चैंपियन आॅफ अर्थ का सम्मान मिलने पर बधाई दी।
12 करोड़ किसानों को मिलेंगे 2000 रुपए पीएम मोदी ने कहा कि देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में इस योजना के तहत दो हजार रुपए अगले कुछ हफ्तों में पहुंच जाएंगे। देश के 12 करोड़ छोटे किसान जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम भूमि है, ऐसे सभी किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
अब किसानों को बीज खरीदने के लिए खाद खरीदने के लिए, दवा खरीदने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, परेशान नहीं होना होगा। केंद्र सरकार हर साल जो 6 हजार रुपए सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी उससे आप अपनी जरूरत के सारे काम कर सकते हैं। इसी काम के लिए 2000 रुपए की पहली किश्त अनेक किसानों के खाते में जमा की गई है। इनमे से कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं।
जिन किसानों को आज पहली किश्त नहीं मिली है, उन्हें आने वाले कुछ ही समय में, कुछ ही हफ्तों में पहली किश्त की राशि उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगी। छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान दिया पहले की सरकारों ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई, लेकिन किसानों का भला करने की उनकी नियत नहीं थी।
इसी स्थिति को बदलने के लिए आपने 2014 में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनाने का अवसर दिया। हमने किसान की छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान देने के साथ ही उनकी चुनौतियों के संपूर्ण निवारण पर भी काम किया। किसान पूरी तरह से सशक्त और सक्षम बने, इस लक्ष्य के साथ हम निकले हैं, हमारी सरकार बहुत ईमानदारी से कोशिश कर रही है कि देश के किसानों को हर वो संसाधन दिए जाए ताकि वह 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सके।