Home National पुलवामा से पहले दिल्ली दहलाना चाहते थे आतंकी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलवामा से पहले दिल्ली दहलाना चाहते थे आतंकी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

303
0

नई दिल्ली। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए थे। ऐसे में अब खबर के अनुसार इस बड़े हमले से पहले से ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ देश की राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने वाला था।

दिल्ली पर हमले की इस साजिश के लिए लगातार जम्मू कश्मीर के नौजवानों को अपनी जहरीली तकरीरों के जरिए भारत के खिलाफ भड़काया भी जा रहा था। दिल्ली भारत का मुख्य केंद्र है इसलिए आतंकी दिल्ली पर हमले की साजिश रच रहे थे। इसका एक आॅडियो भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मिलिट्री इंटेलिजेंस के हाथ लगा है।

आॅडियो के मुताबिक मौलाना मसूद कश्मीर के नौजवानों को भड़काऊ भाषण दे रहा है। वह कह रहा है कि भारत ने आपको ये आप्शन दिया है या कुफ्रत की यार करो, गुलामी कबूल करो या मजलूमियत के साथ मरो, आप ये दोनों आप्शन उसके मुंह पर मार कर इज्जत और शहादत के रास्ते पर आ जाएं। मसूद का ये आडियो दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मिलिट्री इंटेलिजेंस के पास फिलहाल है।

खबर के अनुसार 24 जनवरी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मिलेट्री इंटेलिजेंस ने दिल्ली से जैश के आतंकी अब्दुल लतीफ गनी को गिरफ्तार किया था और गनी की पूछताछ के बाद जम्मू कश्मीर से हिलाल अहमद भट्ट को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही दिल्ली में जैश के बड़े हमले की साजिश का पदार्फाश हुआ था।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों की मोबाइल मैपिंग में खुफिया एजेंसियों के हाथ मौलाना मसूद अजहर का ताजा आडियो और एक वीडियो भी लगा था। जिससे खुलासा हुआ कि घाटी में सेना के हाथों मारे गए आतंकी उस्मान के बाद मौलाना मसूद बौखलाया हुआ है और हिंदुस्तान में बड़े हमले की साजिश रच रहा है और उसी के जरिए साफ हुआ था कि वह दिल्ली को निशाना बनाने की सादिश भी रच रहा है। साथ ही साफ हुआ है कि ये साजिश पुलवामा से पहले रची गई थी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती कार सवार ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। यह आतंकी हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बाद में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here