Home National बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले आतंकवादियों के साथ ईलू-ईलू कर रहे हैं...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले आतंकवादियों के साथ ईलू-ईलू कर रहे हैं राहुल और बुआ -भतीजा

1022
0


कासगंज। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकवाद का मुद्दा लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी भी आतंकवादी संगठन से बात नहीं करेगी और अगर आतंकियों ने फिर से गलती की तो उनके परखचे उड़ा दिए जायेंगे । शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा और बुआ-भतीजा आप लोग आतंकवादियों के साथ ईलू-ईलू करो लेकिन यह मोदी सरकार है, पाकिस्तान की तरफ से अगर गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा।’
यूपी के कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ‘निजाम’ से मुक्ति दिलाई है। निजाम का मतलब है- नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुक्ति, इमरान मसूद से मुक्ति, आजम खान से मुक्ति, अतीक अहमद से मुक्ति और मुख्तार अंसारी से मुक्ति। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘एसपी-बीएसपी और कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करते हैं, इसीलिए बहन मायावती कहती हैं कि हमें तो बस एक समुदाय विशेष के वोट मिल जाएं।’
कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता’
शाह ने कहा कि महागठबंधन के साथी कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं। उमर अब्दुला तो क्या उनकी 7 पुश्तें भी आ जाएं, कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। कश्मीर हिंदुस्तान का है और रहेगा। उन्होंने वादा किया कि अगले पांच साल में किसानों को मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। किसानों को 60 साल की उम्र के बाद बीजेपी सरकार पेंशन भी देगी।
उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये यूपी को दिए थे। बीजेपी सरकार बनने के बाद 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 10 लाख 27 हजार 323 करोड़ रुपये यूपी के विकास के लिए दिए गए हैं। एटा का घूंघरू और घंटी बनाने का उद्योग बंद पड़ा था। बीजेपी सरकार ने यहां के घूंघरू और घंटी के कारोबार को शुरू करने के साथ ही अलीगढ़ के ताले खुलवाने का काम भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here