अमरोहा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान यूपी के अमरोहा में बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर ने चुनाव आयोग पर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बुर्के में आने वाली महिलाओं की चेकिंग नहीं की जा रही है। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के दौरान भी एक बीजेपी उम्मीदवार ने इसी तरह फर्जी मतदान के आरोप मुजफ्फरनगर में लगाए थे। मुजफ्फरनगर से सांसद और उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा था कि बुर्के में महिलाओं के चेहरे की जांच नहीं की जा रही है।
यूपी के अमरोहा स्थित एक पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे कंवर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि अमरोहा में कई जगह फर्जी वोटिंग हो रही है। नौगांव में हो फर्जी वोटिंग हो रही है। वहां बुर्का पहनकर महिलाएं गलत वोट कर रही हैं। पोलिंग बूथ में मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुनने में आया कि बुर्का पहने हुए एक पुरुष भी पकड़ा गया है। देखें विडियो
कंवर सिंह ने कहा, ‘डबल-डबल पर्ची ले रहे हैं और दो जगह वोटिंग हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘ पोलिंग बूथों पर चेकिंग भी ठीक से नहीं हो रही है। पुलिस वाले बस बैठे हुए हैं और लोग अंदर गलत वोट डाल रहे हैं।’ अमरोहा में कंवर सिंह तंवर के खिलाफ गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली और कांग्रेस के सचिन चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले चरण से दूसरे चरण में बीजेपी का आरोप जारी
बता दें कि मतदान के बाद प्रत्येक वोटर की उंगली पर स्याही लगाई जाती है। यह पहचान होती है मतदाता वोट डाल चुका है। पहले चरण में भी बीजेपी ने यही विवाद उठाया था। पहले चरण में मुजफ्फरनगर में बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बुर्के में महिलाओं के चेहरे की जांच नहीं किए जाने का मुद्दा उठाते हुए फर्जी मतदान का आरोप लगाया था। बालियान ने कहा था कि अगर इसे नहीं रोका गया तो वह इस सीट पर चुनाव आयोग से दोबारा मतदान की मांग करेंगे। उनके सवाल पर कैराना से सांसद और गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बालियान पर पलटवार किया था। हसन ने कहा था कि बालियान बुर्के पर सवाल नहीं उठा सकते, क्योंकि जब भी जरूरत पड़ती है बुर्का हटाकर चेहरे की जांच की जाती है।
order amoxil sale – https://combamoxi.com/ purchase amoxil generic
buy cheap fluconazole – flucoan order fluconazole 200mg pill
cenforce 50mg pills – https://cenforcers.com/ order cenforce 50mg pill