Home International ब्रिटेन में शुरू होगी दुर्लभ कश्मीरी शॉलों की नीलामी

ब्रिटेन में शुरू होगी दुर्लभ कश्मीरी शॉलों की नीलामी

945
0

लंदन। सत्रहवीं सदी में तैयार दुर्लभ कश्मीरी शॉलों का निजी संग्रह यहां क्रिस्टी द्वारा नीलामी के लिए रखा गया है। खानदानी धरोहर बताते हुए नीलामीकर्ता संगठन ने घोषणा की है कि इसकी ऑनलाइन बिक्री 11 जून से 18 जून के बीच होगी और शॉलों की कीमत 1,000 से 12,000 पाउंड तक होगी।

क्रिस्टी ने एक बयान में बोला, ‘कश्मीरी शॉलों का यह महत्वपूर्ण निजी संग्रह नीलामी में शायद अबतक पेशकश किया जाना वाला सबसे अहम संग्रह है। 17वीं सदी से लेकर 19 वीं सदी के उत्तरार्ध के दौरान हाथों से बनाए गए इन कश्मीरी शॉलों को कभी विलासिता की चीज के रूप में तैयार किया गया था।’

बेहतरीन ऊन से बनती हे बेशकीमती शॉल

बयान में कहा गया है, ‘पारंपरिक रूप से पुरूषों और महिलाओं द्वारा ओढ़ी जाने वाली ये खानदानी शॉल पीढ़ियों से परिवार में एक हाथ से दूसरे हाथों तक पहुंचती रहीं। वह बेहतरीन किस्म की ऊन से तैयार और इम्ब्राइडरी की दृष्टि से बेशकीमती हैं। कश्मीरी बुनकरों द्वारा हासिल की गयी उच्च स्तर की दस्तकारी दुनियाभर में बेजोड़ है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here