नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है।
पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. पुलवामा हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है और पूरा देश गुस्से में है, यही कारण है कि सरकार इस मसले को लेकर बहुत गंभीर है.
बैठक के बारे में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा अटैक में मारे गये शहीदों के लिए बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया. सरकार इस बात को लेकर गंभीर है कि इस हमले के गुनहगार और उनके मददगार ना बच पायें. अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान से एमएनएफ का दर्जा वापस होगा.
इस बैठक में यह तय किया गया कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब कियाा जायेगा. विदेश मंत्रालय इस हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सारे कूटनीतिक प्रयास करेगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर रवाना हो गये हैं और कल वे सर्वदलीय बैठक करेंगे.