Home National मुलायम की मोदी भक्ति पर गरमाई राजनीति, यूपी के सीएम ने की...

मुलायम की मोदी भक्ति पर गरमाई राजनीति, यूपी के सीएम ने की भूरि-भूरि प्रशंसा…

1044
0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की टिप्पणी पर प्रशंसा की है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की टिप्पणियां जमीनी हकीकत के उनके मूल्यांकन से आई हैं। मुलायम सिंह यादव जमीनी हकीकत जानते हैं यही वजह है कि उन्होंने सच बोला।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16 वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में उन्होंने जो कहा, वह राष्ट्र के मूड के अनुरूप है।
आपको बता दें कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा था कि, मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं। मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बनें प्रधानमंत्री। हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं। मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं,प्रधानमंत्री जी आपने भी सबसे मिलजुल करके और सबका काम किया है।

उनका बेटा भी जमीनी हकीकत से वाकिफ हो उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई हैं जब समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ भाजपा के खिलाफ एक गठबंधन किया है।

योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के बेटे और वर्तमान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, अच्छा होगा अगर मुलायम सिंह की तरह उनका बेटा भी जमीनी हकीकत से वाकिफ हो। हालांकि, यूपी के सीएम ने इस संभावना से इनकार किया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर उनके बेटे अखिलेश रोके जाने की वजह से मुलायम की ओ? से ये तारीफ की गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुलायम सिंह ये बातें इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि क्या हुआ

राहुल नाम का राफेल फेल हो गया योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि संसद में मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ यूं ही नहीं की है। उनके मुंह से सच सामने आ गया है। कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि राहुल नाम का राफेल फेल हो गया है।
अब प्रियंका को लाया गया है। इनके डीएनए में गड़बड़ी है। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी की पूर्व सरकार में मंत्री रहे आजम खां ने मुलायम सिंह के बयान पर दुख जताया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आजम खां ने कहा, ‘बहुत दुख हुआ यह सुनकर। यह बयान उनके (मुलायम के) मुंह में डाला गया है। यह बयान मुलायम जी का नहीं है, यह बयान नेताजी से दिलवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here