एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा एक शो के लिए शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन उन्हें शो से हटा दिया गया। उन्हें हटाने की वजह ये थी कि उन्होंने अपनी बीमार बच्ची के साथ वक्त बिताने के लिए कुछ समय मांगा था लेकिन चैनल और प्रोडक्शन टीम उन्हें वक्त देने के लिए राजी नहीं हुई और नतीजतन उन्हें शो से हाथ धोना पड़ गया। करणवीर ने इस बात का खुलासा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है ।
करणवीर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “आपके जीवन में कभी-कभी इमरजेंसी आ जाती है, जैसे कोई बच्चा अचानक बीमार पड़ जाता है और उसके कारण शूट में देरी हो सकती है। इसके लिए प्रोडक्शन और चैनल के द्वारा आपको ड्रॉप किया जाना बहुत असंवेदनशील है और ऐसा पहले कभी मेरे साथ नहीं हुआ। एक अभिनेता होने के अलावा, मैं एक हेंड्स-ऑन डैड हूं। मैं इमरजेंसी में बच्चे को अपनी पत्नी या नौकरानियों / नैनियों के लिए नहीं छोड़ सकता। आज सुबह मेरी बच्ची को मेरी जरूरत थी। शेड्यूल को डिस्टर्ब करने के लिए फिर से प्रोडक्शन / चैनल से माफी चाहता हूं। कई बार एक एक्टर को इंतज़ार में रखा जाता है और उसे आपके लिए ‘एडजस्ट’ करना पड़ता है। अगर हमारे लिए भी इसी तरह का व्यवहार किया जाता तो अच्छा लगता।