Home International यूक्रेन में कॉमेडियन जेलेंस्की बने राष्ट्रपति

यूक्रेन में कॉमेडियन जेलेंस्की बने राष्ट्रपति

1473
0

इंटरनेशनल डेस्क। यूक्रेन में एक हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की भारी भरकम वोटों के साथ राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। खास बात यह है कि इस हास्य अभिनेता के पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है। जीत के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बधाई मिल रही है। सोमवार को जारी तकरीबन पूर्ण आधिकारिक परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता जेलेंस्की (41) ने 73।2 फीसद वोट हासिल कर वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया है।

राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं। पोरोशेंको को महज 24।4 फीसद वोट ही मिले और वह हास्य अभिनेता से हार गए। रविवार के चुनाव की 85 फीसद मतगणना हो चुकी है। यह एक ऐसे चुनाव अभियान का असाधारण परिणाम है जो शुरू तो हुआ था मजाक के तौर पर लेकिन उसने मतदाताओं को अपने साथ जोड़ लिया।

मतदाता सामाजिक अन्याय, भ्रष्टाचार, और रूस समर्थित पूर्वी हिस्से में अलगाववादियों के साथ लड़ाई से तंग आ चुके थे। टीवी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ़ पीपल’ के स्टार अब ४.5 करोड़ जनसंख्या वाले देश की बागडोर संभालेंगे। जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं कभी आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा। मैं सोवियत काल के बाद के सभी देशों से कह सकता हूं कि हमें देखिए, हर चीज संभव है।’ यह बयान पड़ोसी देश रूस को लक्षित कर दिया गया लग रहा है जहां व्लादिमीर पुतिन 20 साल से सत्ता में हैं। यूरोपीय और अन्य देशों से जेलेंस्की को बधाई मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here