नई दिल्ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार को लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए विपक्षी दलों एक बार फिर 26 फरवरी को इकट्ठा होंगे। बताया जा रहा है कि 26 फरवरी को दिल्ली में होने वाली महागठबंधन की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर की रणनीति पर चर्चा होगी। बता दें कि विपक्षी दलों के नेता आखिरी बार ममता बनर्जी की अगुवाई में कोलकाता में आयोजित रैली में इकट्ठा हुए थे।
पार्टी के वरिष्ठ विपक्षी नेताओं ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, शरद यादव और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।
बता दें कि 13 फरवरी को भी ये सभी नेता दिल्ली में एक कार्यक्रम में साथ आए और रैली में हिस्सा लिया था। जिसकी मेजबानी केजरीवाल ने की थी।
एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि चुनाव से पहले महागठबंधन एक ऐसा विचार नहीं है जिसे हम आगे बढ़ाना चहेंगे। चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं को जीवित रखने के लिए हम एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं और नियमित रूप से बैठक कर रहे हैं।
वहीं एक अन्य नेता ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक गुवाहाटी में होने वाली थी लेकिन दिल्ली में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को दिल्ली स्थानांतरिक कर दिया है।
बता दें कि कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं का एक समूह दिल्ली में कार्यक्रम के आयोजन का प्रभारी है।