बॉलीवुड डेस्क। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2084 किसानों का लोन चुकाया था। इसके अलावा उन्होंने 14 फरवरी को हुए पुलवामा टेरर अटैक के हर विक्टिम के फैमिली मेंबर्स को 10 लाख रुपये डोनेट किए थे।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फाइनैंशल ईयर 2018-19 में 70 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए हैं। बिग बी के स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ आखिरी बार फिल्म ‘बदला’ में नजर आए थे। इस मिस्ट्री थ्रिलर में उनके साथ तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कौल भी अहम किरदारों में थे।
वहीं, अब वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह तमिल डेब्यू भी करने वाले हैं।
cheap amoxil generic – comba moxi buy amoxil pill
diflucan price – flucoan fluconazole 100mg price
cenforce cost – https://cenforcers.com/# buy cenforce tablets