Home International श्रीलंका में ईस्टर पर हुए हमले के जिम्मेदार आतंकी, मार दिए गए...

श्रीलंका में ईस्टर पर हुए हमले के जिम्मेदार आतंकी, मार दिए गए या पकडे लिए गए : सुरक्षा बल

259
0

इंटरनैशनल डेस्क। श्रीलंका के पुलिस और सैन्य प्रमुखों ने दावा किया है कि ईस्टर आत्मघाती बमकांड में शामिल सभी इस्लामिक चरमपंथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अथवा उनका अंत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश अब सुरक्षित है और सामान्य होने की ओर अग्रसर है। त्रिस्तरीय कमांडर्स और पुलिस प्रमुखों ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

सुरक्षा बलों ने कहा कि 21 अप्रैल को हुए हमले के बाद से देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं और इस बात के उपाय किए जा रहे हैं कि विशेष सुरक्षा योजना को लागू किया जाए। इस हमले में 257 लोगों की मौत हो गई थी। कार्यकारी पुलिस महानिरीक्षक चंदाना विक्रमसिंघे ने कहा कि उन सभी लोगों को पकड़ा जा चुका है या उन्हें मार दिया गया है जिनका प्रत्यक्ष संबंध 3 गिरजाघरों और 3 आलीशान होटलों में हुए विस्फोट से था।

विस्फोटकों का संबंध नैशनल तौहीद जमात से था
उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त सभी विस्फोटकों का संबंध संभवतया स्थानीय इस्लामिक संगठन नैशनल तौहीद जमात से है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है पर पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखर ने सोमवार को कहा था कि 9 महिलाओं समेत 73 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गए
पुलिस प्रवक्ता ने यह भी कि कि आपराधिक जांच विभाग ने इस जमात से संबंधित 14 करोड़ डॉलर की नगदी और सात अरब की अन्य परिसंपत्तियां की पहचान की गई है। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में ढाई सौ से ज्यादा लोग मारे गए। दुनियाभर में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here