ग्लोबल डेस्क यूएई पीएम नरेंद्र मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जायद मेडल’ नवाजेगा। यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। यूएई के क्राउन प्रिंस ने कहा कि भारत के साथ हमारे एतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘इन संबंधों को और मजबूत करने में मेरे मित्र और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है।’ वहीं, पीएम मोदी ने नाहयान का आभार जताते हुए कहा है कि वह इस सम्मान को विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं।
नाहयान ने ट्वीट किया, ‘दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया है।’ बता दें कि यूएई द्वारा यह सम्मान राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। पीएम मोदी ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए यूएई का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार जताता हूं। मैं इस सम्मान को विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व के अंदर हमारे रणनीतिक संबंध ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। यह दोस्ती हमारे लोगों और ग्रह की शांति और उन्नति में योगदान दे रहा है।’
cheap amoxicillin for sale – https://combamoxi.com/ purchase amoxil pills
buy diflucan 200mg pills – buy diflucan 100mg pills diflucan ca
cenforce 50mg drug – https://cenforcers.com/# cenforce 50mg generic
overnight cialis – https://ciltadgn.com/# generic cialis 5mg
order cialis no prescription – tadalafil generic reviews cialis for sale online in canada