Home National स्मृति इरानी ने राहुल गाँधी पर कसा तंज ,अब तो अमेठी सिंगापुर...

स्मृति इरानी ने राहुल गाँधी पर कसा तंज ,अब तो अमेठी सिंगापुर बन गई होगी’

676
0



अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से पर्चा भरने के साथ ही इस हॉट सीट पर जंग और तेज हो गयी है। बुधवार को एक तरफ जहां अमेठी में राहुल गांधी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया तो वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रतिद्वंदी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने उन पर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी पर वार करते हुए स्मृति ने उनसे तंज भरे लहजे में पूछा, क्या अमेठी सिंगापुर बन गई? राहुल गांधी यहां समय-समय पर अमेठी को सिंगापुर बनाने का दावा करते रहे हैं।
राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से नामांकन किया। नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे रिहान और मिराया भी रोड शो में शामिल रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले केरल के वायनाड सीट से भी नामांकन किया है।
उधर, गुरुवार कोअमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी भी नामांकन करेंगी। बुधवार को इरानी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी के लोगों से छल किया है। इरानी ने कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल में अमेठी में काम हुआ है और यहां जो भी विकास है वह बीजेपी की ही देन है। अमेठी ने यह भी कहा कि वह और उनकी सरकार किसानों, गरीबों और व्यापारियों के साथ हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अमेठी का साथ छोड़कर नहीं भागेंगी बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों के हक की लड़ाई उनके साथ रहकर लड़ती रहेंगी।
कि राहुल गांधी पहली बार अमेठी से 2004 में चुनाव लड़े और तब से अब तक वह यहां के सांसद हैं। आमतौर पर बाकी पार्टियां कांग्रेस को इस सीट पर वॉकओवर देती आई हैं, लेकिन 2014 में बीजेपी ने यहां से स्मृति इरानी को उतारकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया था। 2014 में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कवि कुमार विश्वास भी मैदान में उतरे लेकिन वह कोई खास चुनौती नहीं पेश कर सके और चौथे स्थान पर रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here