चेन्नई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए शनिवार का दिन खास होने जा रहा है, क्योंकि कल से हो रही है आइपीएल सीजन-12 की शुरूआत. आइपीएल सीजन 12 का पहला मैच महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शनिवार को खेला जायेगा.
एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक खिताब नहीं जीता है. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारे हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला.
आइपीएल के उद्घाटन मैच में कई नामी खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलेगी. यही इस लीग की खूबसूरती भी है. शनिवार को होनेवाले महामुकाबले में कई रिकॉर्ड भी दांव पर रहेंगे. शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा.
मध्यक्रम को मजबूती देंगे धौनी और रैना
चेन्नई सुपर किंग्स शेन वाटसन और मुरली विजय ऊपरी क्रम को मजबूती देंगे. मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना, दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू और टीम के कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी क्रम को गहराई प्रदान करेंगे.
वहीं लोअर मिडिल आॅर्डर में केदार जाधव के साथ ड्वेन ब्रावो नजर आयेंगे. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, तो स्पिन गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसी, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन, मोनू सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.
कोहली, डिविलियर्स पर होगा दारोमदार
रॉयल चैलेंजर्स की टीम में पार्टिव पटेल और कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में उतरेंगे. मध्य क्रम को एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान मजबूती प्रदान करेंगे.
लोअर मिडिल आॅर्डर में वाशिंगटन सुंदर और कोलिन डि ग्रैंडहोम नजर आयेंगे. स्पिन गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल और पवन नेगी संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा टिम साउथी और उमेश यादव के कंधों पर होगा.
amoxil order online – https://combamoxi.com/ buy amoxicillin for sale
buy fluconazole paypal – diflucan sale buy generic forcan over the counter
where can i buy cenforce – https://cenforcers.com/ buy cenforce online
how to get cialis for free – https://ciltadgn.com/ tadalafil troche reviews