Home Entertainment रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो से मचा बवाल, अमिताभ बच्चन बोले- लीगल...

रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो से मचा बवाल, अमिताभ बच्चन बोले- लीगल एक्शन लिया जाए

283
0

हाल ही में साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रविवार, छह नवंबर को रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। इस फेक वीडियो में रश्मिका के चेहरे वाली महिला को डीप नेक वाले चुस्त ड्रेस पहने हुए लिफ्ट में चढ़ते देखा गया था। वीडियो तुरंत वायरल हो गया और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह डीपफेक वीडियो है। अब इस पर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जर्नलिस्ट अभिषेक की पोस्ट से सामने आया ये मामला
ALT न्यूज के जर्नलिस्ट अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फेक वीडियो को अपलोड किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- भारत में डीपफेक से निपटने के लिए लीगल एक्शन की जरूरत है। आपने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर देखा होगा, पर ये जारा पटेल नाम की महिला का डीपफेक वीडियो है।

Rअभिषेक ने आगे बताया, ओरिजनल वीडियो जारा पटेल नाम की ब्रिटिश इंडियन लड़की की है, जिसके इंस्टाग्राम पर 415K फॉलोअर्स हैं। ये वीडियो जारा ने अपने इंस्टाग्राम पर 9 अक्टूबर को अपलोड किया था।

बिग बी ने की लीगल एक्शन की मांग
अभिषेक के इस पोस्ट को री-ट्वीट करके अमिताभ बच्चन ने लिखा- हां कानूनी एंगल से ये एक मजबूत मामला है। बिग बी के साथ रश्मिका के फैंस भी इस वीडियो पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

डेब्यू फिल्म में बिग बी के साथ काम किया था
रश्मिका ने अपने बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबाय में बिग बी के साथ काम किया था। फिल्म में उन्होंने बिग बी की बेटी का रोल प्ले किया था। दोनों के साथ नीना गुप्ता ने भी स्क्रीन शेयर किया था। हालांकि फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फेल हो गई थी। एक बड़ी स्टारकास्ट और फैमिली ड्रामा होने के बावजूद फिल्म उम्मीदों पर नहीं टिकी।