Home Agra News महिलाओं के भजन सुन भाव विभोर हुये अतिथि

महिलाओं के भजन सुन भाव विभोर हुये अतिथि

67
0
  • जनकपुरी आयोजन समिति ने किया अतिथियों का स्वागत, भरपूर सहयोग का मिला आश्वासन

आगरा। जनकपुरी महोत्सव कार्यालय में गुरुवार को सियाराम के भजनों की स्वर लहरियां गूंजी। ढोलक और मंजीरों पर महिला मण्डल की सदस्याओं ने विघ्नविनाशक श्रीगणेश के भजन के साथ कार्यक्रम शुरु किया। इसके उपरान्त सियाराम, हनुमान जी और मातारानी के भजनों से जनकपुरी कार्यालय गूंठ उठा।

जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय पर शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आगमन हुआ। सभी ने जनकपुरी आयोजन को लेकर अपने अनुभव साझा किये साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये सहयोग का भरोसा दिलाया। भजन संध्या के उपरांत अतिथियों को पंडित राहुल रावत ने आरती के लिये आमंत्रित किया।

इस अवसर पर रहे मौजूद
आरती करने वालों में एमपीएस के चेयरमैन ए के सिंह, सुनील विकल, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, संपादक मनोज पमार, राष्ट्रीय बजरंग दल के संयोजक मनोज जी, डॉ. वी के गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जितेन्द्र फौजदार, मधु बघेल, गौरव अग्रवाल, मुनेन्द्र जादौन, उपाध्यक्ष आशीष पाराशर, हेमंत भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, गौरव राजावत, दिलीप खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, डीके तिवारी, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।