Home Agra News लॉयंस क्लब की महफिल में कवियों ने बिखेरे हास्य के रंग, गूंजे...

लॉयंस क्लब की महफिल में कवियों ने बिखेरे हास्य के रंग, गूंजे ठहाके

27
0
  • शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉयंस क्लब विशाल ने आयोजित किया हास्य कवि सम्मेलन
  • शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गज हुए सम्मानित, बरसी हंसी-ठिठोली की फुहार

आगरा। व्यंग, कटाक्ष और हास्य की फुहार की लड़ियां बिखरीं लॉयंस क्लब आफ आगरा विशाल के हास्य कवि सम्मेलन में। गुरुवार को ताज पूर्वी गेट रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर पर लॉयंस क्लब आफ आगरा विशाल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान संग हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्लब के प्रतिवर्ष लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में लगातार कई वर्षों से सेवाएं दे रहे डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. अरविंद जैन और डॉ. असीम अग्रवाल सहित शिक्षा क्षेत्र में सेवा कर रहे डॉ. सुशील गुप्ता विभव ने दीप प्रज्जवलित कियाा।

पुस्तक एक नई उड़ान का हुआ विमोचन
अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ अजय प्रकाश, विगत कई वर्षों से डॉ दिव्या प्रकाश की स्मृति में हर वर्ष पित्ताशय के 100 निःशुल्क आपरेशन करते हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अरविंद जैन मधुमेह और डॉ असीम अग्रवाल नेत्र रोग की चिकित्सा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क करते हैं। समय− समय पर शिविर भी लगाते हैं। डॉ सुशील गुप्ता शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। समाज को दिए जा रहे इस योगदान के लिए क्लब सभी चिकित्सकों का सम्मान करता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर क्लब शिक्षक सदस्य कविता अग्रवाल, आशा गोयल, अर्चना गुप्ता और डॉ विवेक गुप्ता एवं साहित्यकार डॉ कामना धवन, मीना अग्रवाल, गुरमीत कालरा को सम्मानित किया गया। डॉ कामना धवन की पुस्तक एक नई उड़ान का विमोचन भी कार्यक्रम के प्रथम सत्र में हुआ।

हमको बुलाने वाला 100 परसेंट पागल
द्वितीय सत्र में लाफ्टर शो सीजन 4 के विजेता सुरेश अलबेला ने कपिल शर्मा के शो में प्रस्तुत कमेंट से हँसी का तूफान ला दिया। उन्होंने जब कहा कि हम कवि लोग 50 परसेंट पागल होते हैं, तभी मंच से दर्शकदीर्घा से आवाज उठी आप तो भाई 100 परसेंट हैं। तो अलबेला बोले कि 100 परसेंट तो वो होता है जो हमको बुलाता है। इतना सुनते ही हंसी की जैसे लड़ी लग गयी।

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा
यश भारती सम्मान से सम्मानित अन्तरराष्ट्रीय कवि डॉ विष्णु सक्सेना ने अपनी रचना रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं, तुमने पत्थर दिल हमको कह तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं, सहित अन्य हास्य कविताओं का पाठ किया। वाह− वाह टीवी शो फेम और अन्तरराष्ट्रीय कवि पवन आगरी ने कहा फेल छात्र को शिक्षक ने बहुत डांटा और धीरे से दिया उसके गाल पर एक चांटा, बोले मूर्ख ये तीसरी बार तेरी फेल की मार्कशीट आई है, सच बता क्या तूने मिनिस्टर बनने की कसम खाई है, पंक्तियों से राजनीतिक परिस्थितियों पर व्यंग किया।

इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संजय बंसल, धन कुमार जैन, रवि शंकर अग्रवाल, हरिमोहन गर्ग आदि उपस्थित रहे।