Home Entertainment शाहरुख खान ही नहीं टाइगर 3 में होगा एक और कैमियो, YRF...

शाहरुख खान ही नहीं टाइगर 3 में होगा एक और कैमियो, YRF स्पाई यूनिवर्स का ये सुपरस्टार आएगा नजर!

213
0

12 नवंबर को टाइगर 3 रिलीज होने वाली है, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म की खास बात यह है कि शाहरुख खान का कैमियो इसमें देखने को मिलेगा. लेकिन अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म में YRF स्पाई यनिवर्स का एक मंझा हुआ खिलाड़ी भी एंट्री करने वाला है, जो और कोई नहीं ऋतिक रोशन है. इस खबर के आने के बाद फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।

टाइगर 3 ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पांचवां रोमांचक जुड़ाव है, जो एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की श्रेणी में शामिल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के भीतर सुपर जासूसों के पूर्ण अभिसरण के लिए पहिया तैयार कर लिया है। कोई नहीं जानता, लेकिन पठान के साथ, कबीर टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे। बहुत कम लोग जानते हैं कि आदि टाइगर 3 में कबीर की कल्पना कैसे कर रहे हैं। हालांकि ये जानकारी अभी सीक्रेट रखी जा रही है ताकि बड़े पर्दे पर इसका खुलासा हो सकें।

सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन

अगर ऐसा है तो अब इस फिल्म को और ज्यादा प्यार मिलने वाला है क्योंकि फैंस को पहली बार एक साथ सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन देखने को मिलने वाले हैं, जो कि किसी बड़ी खबर से कम नहीं है। हाल ही में सलमान खान ने एक एक्शन प्रोमो शेयर किया था, जिसमें दुष्ट मास्टरमाइंड और सुपर एजेंट टाइगर के दुश्मन इमरान हाशमी द्वारा धमकी दी जा रही है। उसने निर्ममता से घोषणा की कि वह निर्दयतापूर्वक भारत को चोट पहुंचाएगा और भारतीयों का शिकार करेगा।