Home Sports मंगलवार को होगी IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

मंगलवार को होगी IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

115
0

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली कल यानी मंगलवार 19 दिसंबर को होगी। ये पहली बार होगा जब आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी देश से बाहर यानी विदेश में होगी। दुबई में इस एरिना हाई प्रोफाइल इवेंट का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने उन 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं जो आईपीएल की मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं। इसका मतलब ये है कि 333 में से 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे जिनमें से 30 विदेशी रहेंगे।

आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। आईपीएल 2024 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी। जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने कई चैनलों पर इस कार्यक्रम का प्रसारण करेगा।

इस बार नीलामी में कुल कितने खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे?
इस बार कुल 333 खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिनमें 214 भारतीय और 119 विदेश खिलाड़ी शामिल हैं।

एक टीम ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी रख सकती है?
हर आईपीएल टीम ज्यादा से ज्यादा 25 सदस्य और न्यूनतम 18 सदस्य हो सकते हैं। हर टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

रिटेन किए गए खिलाड़ी की संख्या कितनी है और आईपीएल 2024 की नीलामी में टीमों के लिए शेष राशि कितनी है?
आईपीएल की 10 टीमों ने कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 50 विदेशी क्रिकेटर हैं। सीएसके, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन कौन होगा?
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन मल्लिका सागर होंगी। ये आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा जब कोई महिला ऑक्शनर द्वारा नीलामी आयोजित की जाएगी।

टीमों के पर्स में कितना बकाया?
CSK- 31.4 करोड़ रुपये
DC- 28.95 करोड़ रुपये
GT- 23.15 करोड़ रुपये
KKR- 32.7 करोड़ रुपये
LSG- 13.9 करोड़ रुपये
MI- 15.25 करोड़ रुपये
PBKS- 29.1 करोड़ रुपये
RCB- 40.75 करोड़ रुपये
RR- 14.5 करोड़ रुपये
SRH- 34 करोड़ रुपये