टेक्नोलॉजी डेस्क। चीन की कंपनी रियलमी (Realme) अपनी पहली ऐनिवर्सरी सेलब्रेट कर रही है। कंपनी ने 2-4 मई के दौरान ऐनिवर्सरी सेल आयोजित की है। सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर दे रही है। रियलमी की ऐनिवर्सरी सेल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट (realme।com), फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर पर होगी। ऐनिवर्सरी में कंपनी 1 रुपये वाली सुपर डील्स फीस्ट भी लाई है, जिसमें रियलमी 2 प्रो, रियलमीC1, रियलमीU1, रियलमी इयरबड्स और रियलमी टेक बैकपैक शामिल हैं।
सेल के तीनों दिन रहेगा 1 रुपये डील वाला ऑफर
1 रुपये वाली सुपर डील्स फीस्ट में मिडनाइट बफे, हेल्दी ब्रेकफास्ट, सम्प्चूअस लंच और फाइन डिनर में चार फीस्ट हैं। ये डील्स सेल के तीनों दिन रात 12 बजे, सुबह 9 बजे, दोपहर 12 बजे और रात 8 बजे ओपन होंगी। 2 मई को Realme Pro 2 के 10 पीस, रियलमी इयरबड्स के 100 पीस और बैकपैक (बैग) के 60 पीस सेल में उपलब्ध होंगे। वहीं, 3 मई को 1 रुपये वाली डील्स के तहत रियलमी C1 के 20 पीस, रियलमी इयरबड्स के 100 पीस और बैकपैक (बैग) के 60 पीस सेल में उपलब्ध होंगे। जबकि सेल के आखिरी दिन 4 मई को रियलमी U1 के 20 पीस, रियलमी इयरबड्स के 100 पीस और बैकपैक (बैग) के 60 पीस सेल में उपलब्ध होंगे।
स्मार्टफोन पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
इसके अलावा, रियलमी की ऐनिवर्सरी सेल में रियलमी2 Pro और रियलमी U1 पर 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी 2 मई को रियलमी 3 का 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट लॉन्च करेगी। इस वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये होगी। रियलमी की ऐनिवर्सरी सेल में जो कस्टमर्स MobiKwik का इस्तेमाल करते हुए स्मार्टफोन खरीदेंगे, उन्हें 15 फीसदी (1,500 रुपये तक ) का डिस्काउंट मिलेगा।
buy amoxil generic – combamoxi.com amoxil over the counter
cheap fluconazole 200mg – on this site order diflucan 100mg online
cenforce 50mg over the counter – https://cenforcers.com/ purchase cenforce generic