Home Entertainment तो क्या सारा अली खान कर रही हैं शुभमन गिल को डेट?...

तो क्या सारा अली खान कर रही हैं शुभमन गिल को डेट? जानिये ‘सारा’ सच

276
0

करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ शुरू हो चुका है. अब तक शो के दो एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. अब दर्शकों को इसके तीसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार है और इसकी वजह हैं सारा अली खान। जी हाँ, सारा अली खान क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं या नहीं? इस सवाल पर पिछले काफी समय से फैंस के बीच चर्चा चल रही है। शुभमन गिल और सारा अली खान को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की खबरें और तेज हो गईं। लेकिन अब सारा ने बताया है कि वह शुभमन गिल को डेट कर रही हैं या नहीं। सारा ने यह ‘कॉफी विद करण 8’ में बताया। सारा और अनन्या पांडे 9 नवंबर को आने वाले एपिसोड में नजर आएंगी।

किसे डेट कर रहे शुभमन गिल? सारा अली खान ने किया कंफर्म
दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का लेटेस्ट प्रोमो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे सारा अली खान और अनन्या पांडे संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में करण सारा से पूछते नजर आ रहे हैं कि, आपकी और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी, जिसके जावब में एक्ट्रेस कहती हैं कि- आप गलत सारा को लेकर आए हैं करण…जिसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए कहती हैं कि- ‘सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है’.

करण जौहर, सारा अली खान और अनन्या पांडेय

सारा ने अनन्या और आदित्य राय कपूर के रिलेशनशिप को लेकर भी दिया ईशारा
बता दें कि, सारा अली खान ने इस एपिसोड में सिर्फ शुभमन और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को कंफर्म करने के साथ ही अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप का भी राज खोला है. वीडियो में करण सारा से एक गेम के दौरान पूछते हैं कि, अनन्या के पास ऐसा क्या है जो आपके पास नहीं. इसके जवाब में सारा कहती है कि द नाइट मैनेजर. ये सुन अनन्या आंखे झूकाकर शर्माती नजर आती हैं. बता दें कि, द नाइट मैनेजर वेब सीरिज में आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे।