चेन्नई. तमिलनाडु के मदुरै में एक चुनावी सभा के दौरान मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक और अभिनेता कमल हासन पर चप्पल फेंकी गई। हालांकि, चप्पल उन्हें नहीं लगी। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
12 मई को हासन ने अरावकुरिचि में बयान दिया था, ‘‘आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी।’’ इसके बाद से भाजपा, अन्नाद्रमुक, संघ और हिंदू महासभा हासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
हासन ने मदुरई के पास तिरुपुरनकुंद्रम में जनसभा को अभिभाषित करते हुए कहा , ‘‘मैंने अरावकुरिचि में जो कहा था, उससे वे नाराज हो गए, लेकिन मैंने वहां एक ऐतिहासिक सच का जिक्र किया था। मेरा मकसद विवाद खड़ा करना नहीं था। उस बयान का किसी जाति और धर्म से लेना-देना नहीं है।’’
हासन ने यह भी बोले , ‘‘मैं कट्टरपंथी शब्द का मतलब समझता हूं, इसलिए मैंने इसका इस्तेमाल आतंकी या हत्यारे (गोडसे के खिलाफ) के लिए किया। हम सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। हम हिंसा कभी नहीं करेंगे। वे कह रहे हैं कि मैंने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई। मेरे परिवार में कई हिंदू हैं। मेरी बेटी की भी हिंदू धर्म में आस्था है। मेरी विचारधारा की रट मत लगाइए, आप हार जाएंगे। ईमानदारी मेरी विचारधारा पर खड़ी है, जो आपके पास नहीं है। आप दिल्ली या चेन्नई कहीं भी रहें, लंबे समय तक झूठ बोलकर लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते।’’
- हासन अंतरिम जमानत के लिए पहुंचे मद्रास हाईकोर्ट
हासन अंतरिम जमानत के लिए बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे। गोडसे पर दिए बयान के मामले में हासन के खिलाफ अरावकुरिचि में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसमें हासन पर दायर केस को खारिज करने की मांग की गई थी।
- एमएनएम पर बैन लगाने की मांग
हासन के बयान को लेकर भाजपा और सहयोगी एआईएडीएमके ने चुनाव आयोग से एमएनएम पर बैन लगाने की मांग की। इससे पहले तमिलनाडु सरकार में मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी ने सोमवार को कहा था कि कमल हासन की जीभ काट लेनी चाहिए, उन्होंने यह बयान अल्पसंख्यक वोट हासिल करने के लिए दिया है।