Home health कोरोना की रोकथाम को केंद्र सरकार ने चार राज्यों में भेजी मेडिकल...

कोरोना की रोकथाम को केंद्र सरकार ने चार राज्यों में भेजी मेडिकल टीमें

383
0

नई दिल्ली। कोरोना ने अपना कहर एकबार फिर से बरपाना शुरू कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में ये देखा जा रहा है राज्य सरकारें हालातों से नहीं निपट पा रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने वहां हालातों से निपटने का जिम्मा ले लिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को चार राज्यों में उच्च स्तरीय मेडिकल टीमों को रवाना किया है। ये मेडिकल टीमें इन राज्यों में उन जिलों का दौरा करेंगी जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर के लिए उच्च स्तरीय टीमें रवाना की हैं। केंद्र सरकार अभी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मेडिकल टीम को रवाना करने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चार राज्यों में भेजी गई केंद्र सरकार की मेडिकल टीमें वहां पर संक्रमण की जांच और उसकी रोकथाम पर काम करेंगी। इसके लिए वो राज्य सरकारों की मदद भी करेंगी।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे हरियाणा समेत एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से दिल्ली से अन्य राज्यों के बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू की गई है। इसमें यूपी और हरियाणा शामिल हैं। नोएडा जाने वाले रास्ते डीएनडी पर कोरोना की जांच की जा रही है तो वहीं हरियाणा बॉर्डर पर भी यही किया जा रहा है। केंद्र सरकार का प्रयास है कि किसी भी प्रकार कोरोना कि रफ़्तार को कम किया जाय। ताकि आम आदमी को रहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here