Home National क्रिकेट टैलंट हंट के नाम पर 300 खिलाड़ियों से 51 लाख की...

क्रिकेट टैलंट हंट के नाम पर 300 खिलाड़ियों से 51 लाख की ठगी

547
0

नोएडा। देशभर के करीब 300 खिलाड़ियों से क्रिकेट टैलंट हंट के नाम पर 51 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। खिलाड़ियों को नोएडा स्टेडियम बुलाया गया था, लेकिन यहां आयोजक के नाम पर कोई नहीं मिला। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित रोहतक के संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के बाकी साथियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मागर्पी स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से नोएडा स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट टैलंट हंट का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार में दावा किया गया था कि इस टैलंट हंट में चयन होने पर खिलाड़ियों को मोहम्मद अजहरुद्दीन और गौतम गंभीर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी कोचिंग देंगे। उन्हें बाद में ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 17-17 हजार रुपये की एंट्री फीस भी रखी गई।

300 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर वाया था

दावा किया गया कि इस फीस में कोचिंग, खाना-पीना और विदेश भ्रमण सब कुछ शामिल रहेगा। नामचीन क्रिकेटरों का नाम देखकर देशभर से करीब 300 खिलाड़ियों ने फीस भरकर रजिस्ट्रेशन कर वाया। रविवार को जब खिलाड़ी टैलंट हंट में भाग लेने के लिए स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। उन्होंने काफी देर तक आयोजकों को इधर-उधर ढूंढ़ा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद खिलाड़ियों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 पुलिस ने खिलाड़ियों को शांत करवाकर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया। एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस ठगी में कई लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here