Home Business ड्रीम 11 बनी देश की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी

ड्रीम 11 बनी देश की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी

1783
0

बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन गेमिंग फर्म ड्रीम11 देश की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न बन गई है। यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनकी वैल्यू कम से कम 100 करोड़ डॉलर (7,000 करोड़ रुपए) हो। हेज फंड स्टीडव्यू कैपिटल से दूसरे राउंड का निवेश मिलने के बाद ड्रीम11 का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एम एस धोनी ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेस्डर हैं ड्रीम11 के यूजर अलग-अलग खेलों के लिए अपनी टीमें बनाकर ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।
1- क्रिकेट काउंसिल और नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन जैसे खेल संगठनों के साथ ड्रीम11 की पार्टनरशिप है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के फैंटेसी स्पोर्ट्स मार्केट में ड्रीम11 का 90% शेयर है। महेंद्र सिंह धोनी ड्रीम11 के ब्रांड एंबेसडर हैं।

साल के अंत तक 10 करोड़ यूजर होने की उम्मीद
2- ड्रीम11 के निवेशकों में चीन की मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म टेनसेंट होल्डिंग्स भी शामिल है। ड्रीम11 के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। इस साल के आखिर तक कंपनी को यह आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने इसकी शुरूआत की थी।

पिछले साल अप्रैल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम11 को कानूनी उलझनों का सामना भी करना पड़ा था।
3- फैन्टेसी (काल्पनिक) गेमिंग को जुए की तरह मानते हुए ड्रीम11 को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। लेकिन, कोर्ट ने कहा कि इसमें चांस नहीं बल्कि स्किल शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here