नयी दिल्ली। बीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ‘‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’’ अभियान की शुरूआत की। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी को उसका ‘संकल्प पत्र’ (घोषणापत्र) तैयार करने में मदद करने के लिए देशभर से 10 करोड़ लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे।
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण करना है और इस ‘‘अनूठे प्रयोग’’ से लोकतंत्र मजबूत होगा।
Every section of society has been empowered, every aspect of the nation has been strengthened by the Modi government over the past five years. Out of all the amazing work, what are the five things this government will be most remembered for? Let us know. #BharatKeMannKiBaat pic.twitter.com/4qqAxuL53g
— BJP (@BJP4India) February 3, 2019
साथ ही अमित शाह ने यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘‘लोग किस तरह का देश चाहते हैं और इसे हासिल करने के लिए उनके क्या सुझाव हैं, इस अभियान में उनके विचार जानने के लिए उन तक पहुंचा जाएगा’’। उन्होंने बताया कि इससे पार्टी को नए भारत का सपना साकार करने में मदद मिलेगी।