Home National महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप से पहले ठीक होना जरुरी

महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप से पहले ठीक होना जरुरी

1391
0

चेन्नई। सिर्फ दो मैच बाद ही डेल स्टेन के कंधे की चोट फिर सामने आ गई और साउथ अफ्रीका का यह पेसर आईपीएल के पूरे सीजन के लिए बाहर हो गया। हालांकि आईपीएल से ज्यादा साउथ अफ्रीका के लिए यह ज्यादा चिंता की बात है। वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू हो रहा है और स्टेन की चोट टीम की प्लानिंग बिगाड़ सकती है। भारतीय टीम प्रबंधन भी महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऐसी किसी परेशानी से बचना चाहेगा।

इंजरी के बाद भी खेल रहे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी कमर में दर्द के बावजूद खेल रहे हैं। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद धोनी ने संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह आराम करने पर विचार कर सकते हैं और अगर चेन्नई मुंबई के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती है तो धोनी टीम के बाकी मैचों में आराम करने पर विचार कर सकते हैं। ऐसे में धोनी 7 मई से शुरू हो रहे प्लेऑफ से पहले आराम कर सकते हैं। लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजी सलाहकार माइक हसी का कहना है कि धोनी को आराम के लिए कहना आसान नहीं है। d

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जितना मैं धोनी को जानता हूं वह कोई मैच मिस नहीं करना चाहते। उन्हें सीएसके के लिए खेलना बहुत पसंद है, यह उनके दिल के काफी करीब है और वह इसके लिए खेलना चाहते हैं। अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और टीम को कामयाब होते देखना चाहते हैं। तो ऐसे में उन्हें आराम देना बहुत मुश्किल है।’

धोनी जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में लय बहुत जरूरी होती है और जरा सी चूक के परिणाम भयानक हो सकते हैं। अगर धोनी दो मैचों में आराम करते हैं और चेन्नई वे मुकाबले हार जाती है तो पहले प्लेऑफ में टीम को दोबारा लय पकड़ने में मुश्किल आ सकती है।

लेकिन चूंकि वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, धोनी को यह फैसला लेना पड़ सकता है। हसी ने कहा, ‘यह जरूरी है कि हम समझदारी से काम लें और खिलाड़ियों को प्रबंधन को सही तरह से निपटें। आराम और रिकवरी पर हमारा काफी ध्यान है और टीम के फिजियो इस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

धोनी ने मंगलवार को यह भी कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दर्द के साथ खेलने के आदी हैं और टूर्नमेंट की शुरुआत में हुआ कमर दर्द अब ठीक है। लेकिन आईपीएल की परिस्थितियां और वर्कलोड को देखते हुए कहा जा सकता है कि चोट कभी भी बढ़ सकती है। केदार जाधव भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं और उन्होंने चेपक की स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भी गेंदबाजी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here