Home National मोदी की बायोपिक पर रोक लगाना चाहते हैं अखिलेश

मोदी की बायोपिक पर रोक लगाना चाहते हैं अखिलेश

461
0

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नमो टीवी पर ‘‘रोक’’ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के रिलीज पर रोक लगाए जाने का स्वागत किया और साथ ही शंका जताई कि आयोग नेताओं द्वारा वोट मांगने के लिए सेना के इस्तेमाल को किस प्रकार रोकेगा, जब आयोग खुद ही इसका इस्तेमाल कर रहा है। अखिलेश ने ट्वीट किया,‘‘हम नमो टीवी और फिल्म पर ईसी की रोक का स्वागत करते हैं लेकिन आयोग नेताओं द्वारा वोट मांगने के लिए सेना के इस्तेमाल को किस प्रकार रोकेगा, जब आयोग खुद ही इसका इस्तेमाल कर रहा है?’’ अखिलेश ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें ईसी ने सेना के एक जवान की तस्वीर के साथ लिखा है ‘‘जो बंदूक हम थामते हैं, वही शक्तिशाली हथियार नहीं है, जो बटन हम दबाते हैं, वह भी शक्तिशाली हथियार है।’’ वहीं, निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार रात स्पष्ट किया कि मोदी की बायोपिक के रिलीज पर रोक का नमो टीवी से कोई लेना-देना नहीं है। अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में चुनाव आयोग को रीढ़विहीन करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here