Home National लोकसभा चुनाव: वोटर्स को लुभाने के लिए किया कुछ ख़ास अंदाज़ में...

लोकसभा चुनाव: वोटर्स को लुभाने के लिए किया कुछ ख़ास अंदाज़ में स्वागत

479
0

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस मौके पर वोट डालने आ रहे वोटर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए अलग-अलग जगहों पर खास इंतजाम किए गए हैं।

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ‘चुनाव’ के पहले चरण की वोटिंग आज शुरू हो चुकी है। इस खास मौके पर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दिखाने आ रहे लोगों का देश के अलग-अलग कोनों में खास तरीकों से स्वागत किया जा रहा है। कहीं वोटर्स का स्वागत ढोल-नगाड़े कर रहे हैं तो कहीं पर उन्हें फूल माला पहनाई जा रही है।

ग़ाज़ियाबाद से सामने आई एक तस्वीर में वोटर्स को फूला माला पहना कर स्वागत किया जा रहा है। वहां के लोनी के बलराम नगर में महिलाओं के लिए खास सखी बूथ लगाया गया है। वहां वोट करने आ रही महिलाओं को फूलों की माला पहनाई जा रही है।

गाजियाबाद की एक तस्वीर भी चर्चा में है। वहां बुजुर्ग दंपत्ति के वोट करने पर प्रशासन ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।

बता दें कि पहले चरण में देशभर की कुल 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें 20 राज्यों को कवर किया गया है। कुल 1279 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बाकी चरणों की गिनती के साथ 23 मई को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here