Home National विदेशी खिलाड़िय के लौटने से रॉयल्स की परिस्थिति सुधरी

विदेशी खिलाड़िय के लौटने से रॉयल्स की परिस्थिति सुधरी

511
0



स्पोर्ट डेस्क। जयपुर सनराइजर्स को भी जॉनी बेयरस्टो की कमी महसूस होगी। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर सनराइजर्स को कई मौकों पर बेहतरीन शुरुआत दी है। विदेशी खिलाड़ियों के लौटने के मामले में वे रॉयल्स के मुकाबले बेहतर परिस्थिति में हैं और शनिवार का मुकाबला प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी अहम होगा। हार उनकी उम्मीदों को करारा झटका पहुंचा सकती है। एक बार फिर टीम की रणनीति डेविड वॉर्नर के इर्द-गिर्द घूमेगी और गेंदबाजी आक्रमण में राशिद खान की भूमिका काफी अहम होगी। जयपुर की धीमी विकेट पर राशिद की फिरकी काफी मददगार हो सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बेयरस्टो की जगह किसे टीम में शामिल किया जाता है। सनराइजर्स के लिए राहत की बात यह है कि उसने रॉयल्स के मुकाबले एक मैच कम खेला है।

आईपीएल में ऐसा बहुत कम होता है जब शनिवार को केवल एक मैच हो और 27 अप्रैल एक ऐसा ही दिन है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाथ आजमाएगी। दो जीत के बाद अपनी उम्मीदों को कायम रखने वाली रॉयल्स की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

रॉयल्स घरेलू मैदान पर जलवा नहीं दिखा पायी

सवाई मानसिंह स्टेडियम यूं तो राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है लेकिन यहां उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। फिर भी स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम सीजन के आखिरी घरेलू मैच में जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। टीम के पास जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जीत ही प्लेऑफ में उसकी उम्मीदों को जिंदा रखेगी। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले जीतने के बाद रॉयल्स ने खुद को दौड़ में बनाए रखा है। स्मिथ को लगभग असंभव सा लक्ष्य दिया गया है और तीन मैचों में दो जीत हासिल कर उन्होंने बतौर कप्तान उन्होंने एक उम्मीद तो जगाई ही है।

बटलर का दिखा जलवा

राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर के इंग्लैंड लौटने से राह और मुश्किल हो गई है। इस इंग्लिश क्रिकेटर ने अपनी गेंदबाजी के अलावा पारी के अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को कई बार मुश्किल से निकाला है। वहीं टॉप ऑर्डर में जोस बटलर ने भी अच्छी पारियां खेली हैं। कोच पैडी उपटन का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के विकल्प उपलब्ध हैं, हालांकि यह बात तो साफ है कि इनके जाने के बाद टीम के संतुलन पर तो असर पड़ेगा ही। बेन स्टोक्स भी लौट गए हैं, हालांकि उनकी फॉर्म को देखते हुए उनकी कमी शायद ही महसूस हो।

रॉयल्स को रियान पराग, वरुण आरोन और कुछ हद तक स्टुअर्ट बिनी के रूप में नए हीरो मिले हैं। वे अभी तक बैंच पर बैठे थे लेकिन एक बार जब स्टार खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया।

रॉयल्स को रनरेट पर भी गंभीरता से विचार करना होगा। हालांकि केकेआर और आरसीबी और राजस्थान के समान अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर पर रॉयल्स की टीम सातवें स्थान पर है। अगर राजस्थान अपने बाकी मैच जीत भी जाए और बाकी टीमों के नतीजे भी उसके पक्ष में आए तो भी रनरेट उसके आड़े आ सकती है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here