Home Entertainment आते ही वायरल हुआ डंकी ड्रॉप 1, एकदम अलग है शाहरुख खान...

आते ही वायरल हुआ डंकी ड्रॉप 1, एकदम अलग है शाहरुख खान का मिशन

334
0

शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर फैंस को डबल गिफ्ट मिल गया है। पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जवान अनकट वर्जन के साथ रिलीज हो गई है तो वहीं दूसरा डंकी ड्रॉप 1 सामने आ गया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाता हुआ नजर आ रहा है। जहां फैंस शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर इस फिल्म को कहते हुए नजर आ रहे हैं तो रिलीज की डेट को लेकर अपनी बेसब्री जाहिर कर रहे हैं।

राजकुमार हिरानी, जिन्हें एक महान कहानी सुनाने वाले के रूप में जाना जाता है, उनके नाम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और शानदार फ़िल्में हैं, ऐसे में इस बार वह हार्ट और हास्य से भरपूर एक और खूबसूरत फिल्म डंकी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मेकर्स ने आज डंकी ड्रॉप 1 से पर्दा उठाया है, यह दर्शकों को राजकुमार हिरानी की अनोखी दुनिया की एक झलक देता है, यह चार दोस्तों और विदेशी कीनारों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।

डंकी ड्रॉप 1 उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक है। वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की शानदार कहानी है, जो इन कहानियों को एक साथ लाती है, और मजेदार और दिल तोड़ने वाले जवाब देती है। वीडियो आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित असाधारण टैलेंटेड ग्रुप द्वारा निभाए गए रंगीन किरदारों के साथ एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाएगा।

इससे पहले इंस्टाग्राम पर जवान की ओटीटी रिलीज का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया गया है। इसमें शाहरुख खान नेटफ्लिक्स को जवान के आजाद के अंदाज में धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ओटीटी पर रिलीज होते ही नंबर वन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।