Home Entertainment उर्फी जावेद को इस वजह से किया गया गिरफ्तार? सोशल मीडिया पर...

उर्फी जावेद को इस वजह से किया गया गिरफ्तार? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

140
0

उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो महिला पुलिस अधिकारी उन्हें कस्टडी में लेते हुए पुलिस स्टेशन ले जाते नजर आईं।

उर्फी जावेद आए दिन कोई न कोई ऐसा काम कर ही देती हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाती हैं। अपने अतरंगी फैशन की वजह से उर्फी जावेद को अक्सर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है, कई बार तो उन्हें उनके लुक की वजह से जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की। अब एक बार फिर से उर्फी जावेद पर मुसीबत के बादल मंडराते हुए दिखाई दिए। हाल ही में सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी जावेद को पुलिस कस्टडी में लेते हुए नजर आ रही है।

इस वजह से उर्फी जावेद को किया गया गिरफ्तार?
उर्फी जावेद के इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उर्फी जावेद एक कॉफी शॉप से बाहर निकलती हुई दिखाई दी। उस दौरान ही कुछ पुलिस वाले उर्फी जावेद को कस्टडी में लेने के लिए आए। वीडियो में दो महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी जावेद को उनके साथ पुलिस स्टेशन चलने को कहती हुईं नजर आईं।

इस पर जब उर्फी ने उनसे उन्हें कस्टडी में क्यों लिया जा रहा है, ये सवाल किया, तो महिला पुलिस ऑफिसर ने गुस्से में कहा, “इतने छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है?” आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने इस दौरान टूटे दिल वाला बैकलेस टॉप और जींस पहनी हुई थी।

कुछ दिनों पहले भी पुलिस स्टेशन पहुंची थीं उर्फी जावेद
हालांकि, उर्फी जावेद को सच में छोटे कपड़े पहनने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है, या फिर ये उनका कोई नया पब्लिसिटी स्टंट है, ये जानकारी तो अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन हम आपको बता दें कि उर्फी जावेद इससे पहले भी बांद्रा पुलिस स्टेशन का चक्कर काट चुकी हैं।