Home National फिर गैस चैंबर बनी दिल्ली, बढ़ते AQI के चलते स्कूल बंद, मेट्रो...

फिर गैस चैंबर बनी दिल्ली, बढ़ते AQI के चलते स्कूल बंद, मेट्रो लगाएगी अधिक फेरे

179
0

इस सीजन में पहली बार दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली में AQI 402 दर्ज किया गया। पूर्वानुमान के अनुसार प्रदूषण को बेहद खराब स्तर पर बने रहना था। पांच बजे स्थितियां बिगड़ती देखकर कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और दिल्ली एनसीआर में GRAP के स्टेज-3 को लागू करने का फैसला ले लिया गया। इसके तहत अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण पर रोक होगी। दिवाली से पहले लोग रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग का काम भी नहीं करवा सकेंगे। दिल्ली एनसीआर की राज्य सरकारें चाहें तो बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में रोक लगा सकती हैं। GRAP प्रदूषण से निबटने का ऐसा सिस्टम है जिसमें प्रदूषण का लेवल बढ़ने के साथ बंदिशें अपने आप लागू हो जाती हैं।

दिल्ली के सभी स्कूल नर्सरी से क्लास 5 के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि 3 और 4 नवंबर को प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल यानी नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज रखी जाएं।


डीएमआरसी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। शुक्रवार से मेट्रो ट्रेनें 20 एक्स्ट्रा ट्रिप्स और लगाएंगी। परिवहन विभाग आज से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किदवई नगर, आर.के. पुरम से केंद्रीय सचिवालय इलेक्ट्रिक बसों की शटल सर्विस शुरू करेगा।

एनसीआर बीते पांच सालों में सबसे प्रदूषित
दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से धुंध छायी हुई है। गाजियाबाद में तो हालात ये हैं कि वायु प्रदूषण के चलते सूरज के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं। रेस्पाइरर की रिपोर्ट के अनुसार एनसीआर बीते पांच सालों में इस बार सबसे प्रदूषित रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली में मुंडका का औसत AQI 500, आईटीओ का AQI 451, नजफगढ़ का AQI 472 रहा।